Home Breaking News सारा अली खान ने 30 सेकेंड में दिखाए 15 एक्सप्रेशन, क्यूटनेस के फैंस हुए दीवाने
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सारा अली खान ने 30 सेकेंड में दिखाए 15 एक्सप्रेशन, क्यूटनेस के फैंस हुए दीवाने

Share
Share

नई दिल्ली। इमोटिकॉन्स या इमोजी का इस्तेमाल हम किसी भी व्यक्ति के साथ चैट करने के दौरान करते हैं। इमोजी के जरिए हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। देखा जाए तो इमोटिकॉन्स या इमोजी हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा ही बन गए हैं। 17 जुलाई को हर साल विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) मनाया जाता है। इस साल इस खास दिन को अभिनेत्री सारा अली खान ने भी अपनी स्टाइल में मनाया है।

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा सारा अली खान अपने मस्त मौला अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसा ही मस्तीभरा अंदाज सारा अली खान ने हाल ही में World Emoji Day के मौके पर भी दिखाया है। सारा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुद इमोजी बनी हुई नजर आ रही हैं।

सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपना ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान तरह- तरह के मुंह बना रही हैं। वीडियो की शुरुआत में एक शख्स सारा से कहता है कि चलो सारा एक खेल खेलते हैं। मैं जो इमोजी तुम्हें दिखाऊंगा तुम्हें वैसा ही एक्सप्रेशन देना है। बस फिर क्या था सारा अली खान शुरू हो जाती हैं और अपने मस्तीभरे अंदाज में क्यूट- क्यूट एक्सप्रेशंस देने लगती हैं। सारा का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘आज वर्ल्ड इमोजी डे है, तो अपने अपने तरीके से मजे कीजिए।’ सारा के इस वीडियो पर उनके कई फैंस कमेंट कर उनकी खूब सारी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड इमोजी डे इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने 2014 में शुरू किया था। तब से लेकर अब तक हर साल 17 जुलाई को ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ के तौर पर मनाया जाता है। इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दौरान शुरू हुआ, जब 17 जुलाई 2002 के दिन एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था। ईमोजीपीडिया ने इसी कारण से 17 जुलाई का चुनाव वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर किया है। साल 2012-2013 में इमोजी का प्रयोग इतना पॉपुलर हुआ कि अगस्त 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी इमोजी शब्द को जोड़ दिया गया।

See also  UK Board Result 2024: कल सुबह घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, जानिए कितने बजे देख सकेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...