कानपुर । अगर आप नौकरी करते हैं और अपने बच्चों को मेड के भरोसे छोड़ कर जाते हैं तो सावधान रहिएगा क्योंकि आपके अनुपस्थिति में कहीं आपके बच्चे को मेड मार या पिट ना रही हो क्योंकि ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला जिसकी तस्वीर जब सामने आई तो परिवार वाले भी सहम उठे और बच्चा तो सहमा हुआ ही है पेश है कानपुर से एक रिपोर्ट पूरा मामला कानपुर के इंदिरा नगर स्थित रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट का है जहां के रहने वाले सौरभ जो कि खुद रेलवे में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी भी गवर्नमेंट जॉब में है जो अपने घर में अपने दो मासूम बच्चों के साथ रहते हैं एक मासूम बच्चे को वाह नानी के घर छोड़ देते हैं मगर दूसरे बच्चे को घर पर ही मेड को देखने के लिए रख रखा था दिनों से बच्चा सहमा हुआ नजर आ रहा था जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी खंगाले और देखा कि जिस मेट के भरोसे व अपने बच्चे को छोड़कर जाते हैं वह बच्चे की किस तरह लात घुसा चप्पल जूतों से पिटाई कर रही थी बच्चा रोज इशारों में बताता था रोता था मगर परिवार वाले नहीं समझ पाए मगर जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी देखा और हैरान रह गए जब मेट की इस हरकत को परिवार वालों ने पकड़ लिया तो मेड भी हाथ पहुंच जोड़ने लगी मगर सवाल यह उठता है क्या फिर नौकरी करने वाले लोग बच्चों को किसके भरोसे छोड़कर जाए लाल परिवार ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर नौकरानी को महिला थाने में बंद करा दिया गया है बच्चा इतना मासूम सहमा हुआ है कि अभी कुछ भी नहीं बता पा रहा है नहीं पिता सौरव का कहना है कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सीसीटीवी सामने लाएं वह भी हैरान है मेड की इस हरकत से वही बच्चे की मां का कहना है कि कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती मगर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह जरुर देती हैं वही सोसाइटी ने भी उससे संबंधित सभी काम वालियों को सोसायटी के बाहर कर दिया है और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं,,,,