Home Breaking News सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर और कड़ी पाबंदियां लागू की
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर और कड़ी पाबंदियां लागू की

Share
Share

अन्‍य देशों में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए सिंगापुर ने अपने यहां पर पाबंदियों को और अधिक कड़ा कर दिया है। इसके तहत पब्लिक एक्टिविटी और एकजुट होने पर सख्‍त पाबंदी लगा दी गई है। शिक्षा मंत्री लॉरेंस वॉन्‍ग का कहना है कि रविवार से नए नियमों के तहत ग्रुप में होने वाले सदस्‍यों की संख्‍या को पांच से घटाकर दो कर दिया गया है।

सरकार की तरफ से पाबंदियों को कड़ा करने का फैसला सिंगापुर के अंतरराष्‍ट्रीय चांगी एयरपोर्ट पर आए मामलों के बाद किया गया है। एक स्‍थानीय चैनल ने बताया है कि सिंगापुर एयरपोर्ट पर 46 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इस तरह से ये एयरपोर्ट सिंगापुर के 11 एक्टिव क्‍लस्‍टर में से सबसे तेजी से उभर रहा है।

वॉन्‍ग का कहना है कि सरकार चाहती है कि लोग कम से कम बाहर निकलें और यदि कुछ सामान लेने जाना भी पड़े तो अधिकतम दो ही लोग बाहर जाएं। उन्‍होंने ये भी कहा है कि कोई भी व्‍यक्ति बेवजह बाहर न निकले। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्‍या सिंगापुर में कोरोना संक्रमण में तेजी आने वाली है तो यदि हालात सही नहीं इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए सख्‍त पाबंदियां बेहद जरूरी हैं।

यदि ऐसे हालात बनें तो सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। वॉन्‍ग का कहना है कि ये हम सभी की जिम्‍मेदारी है कि हम इस तरह की आशंका को खत्‍म करने के लिए काम करें और पूरी एहतियात बरतें। साथ ही कोविड-19 नियमों को कड़ाई से अपनाएं। घर के बाहर कम से कम लोग एकत्रित हों। सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि लोग अपने बुजुर्गों का पूरा ख्‍याल रखें

See also  24 घंटे में यूपी में आए 22 हजार से ज्यादा रेकॉर्ड मामले, कोरोना से 114 लोगों की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...