Home Breaking News सिकंदराबाद मे 42 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिकंदराबाद मे 42 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी लापता प्रापर्टी डीलर का शव मंगलवार की सुबह उसके प्लाट में ही मिला। शरीर पर चोट के निशान होने के कारण परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी रमेश 42 वर्ष सोहनलाल सैनी प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता थे। काका गर्ल्स पीजी कॉलेज के पास उसका साढे़ तीन बीघे का खेत है, जिसमें वह प्लाटिंग कर रहे थे। अविवाहित रमेश अपने मझले भाई सुरेश के साथ रहते थे। मृतक के भतीजे सोनू ने बताया कि सोमवार की सुबह कुछ कार सवार लोग उसके चाचा को बुलाकर अपने साथ ले गए थे। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। बताया कि सुबह जब मोहल्ले के लोग टहलने के लिए जा रहे थे तो उन्हें प्लाट में रेत के ढेर पर उसके चाचा का शव पड़ा देखा। लोगों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। बताया कि उसके चाचा की गर्दन और पैरों पर चोट के निशान थे। उनकी हत्या की गई है। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी करते हुए जांच पड़ताल की।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तीन भाईयों में मृतक रमेश सबसे छोटे थे। उसके बड़े भाई नरेश की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो गई थी।

See also  ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा... यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी फटकार क्यों लगा दी, जानिए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...