मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को शो में रहने के दौरान प्रशंसकों ने उन्हें ‘सिदनाज’ के नाम से पुकारना शुरू कर दिया, जिसके बाद, इस जोड़ी को ‘सिदनाज’ के रूप में जाना जाने लगा। शनिवार को ट्विटर पर हैशटैग भुला दूंगा 100 मिलियन ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के माध्यम से सिदनाज फैंस ‘भुला दूंगा’ म्यूजिकल वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
सिद्धार्थ और शहनाज ने दर्शन रावल के गाने के वीडियो में काम किया है, जोकि 24 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। अब तक, इस गीत को सात करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।