Home Breaking News सिर पर हावी हुई शराब तो मजदूर ने कर दी साथी युवक की हत्या
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

सिर पर हावी हुई शराब तो मजदूर ने कर दी साथी युवक की हत्या

Share
Share

सिरसा। सिरसा में वर्षों से एक-दूसरे के जानकार रहे दो मजदूरों के बीच शराब से ऐसा कलह पैदा हुआ कि दुश्मन बैठे और कस्सी मारकर साथी सतबीर सिंह की हत्या कर दी। वारदात नाथूसरी चौपटा थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांव जमाल के जमींदार ओमप्रकाश के नोहरे में हुई है। इसी नोहरे में सतबीर सिंह निवासी पानीपत के गांव सुताना के साथ मजदूर फूल सिंह हिसार के नारनौंद थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांव ढाणी अजीमा रहता था। ओमप्रकाश ने खेत व पशुओं के कार्य के लिए दोनों मजदूरों को रखा हुआ था।

पुलिस के अनुसार गत रात्रि फूल सिंह व सतबीर ने बैठकर शराब की और शराब पीने के बाद उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद सतबीर पर फूल सिंह ने कस्सी से प्रहार कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सतबीर की हत्या के बाद फूल सिंह फरार बताया गया है।

नोहरे में आया जमींदार तो मृत पड़ा था सतबीर

पुलिस के अनुसार रात को हुई हत्या की जानकारी सुबह ही लग पाई। जमींदार ओमप्रकाश सुबह सवेरे नोहरे में आया तो उसे सतबीर सिंह खून से लहूलुहान हालत में दिखाई दिया। नजदीक जाने पर मृतक नजर आया। जिसके बाद इस मामले की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान शर्मा मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि 50 वर्षीय सतबीर की हत्या उसी के साथी फूल सिंह ने की है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अब तक की जानकारी में आया है कि कस्सी के अलावा लाठी से भी सतबीर पर प्रहार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले का खुलासा फूल सिंह की गिरफ्तारी के बाद हो पाएगा।

See also  कोरोना काल में उत्तम सेवाओं के लिए अपर जिलाधिकारी सम्मानित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...