Home Breaking News सीएम की जनसभा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीएम की जनसभा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर : विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों की जनसभा को चिन्हित नुमाइश ग्राउण्ड पर 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने को डीएम रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर की गयी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी स्थलवार लगायी जाये। जनसभा स्थल पर कोविड संक्रमण के दृष्टिगत लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को सभा स्थल एवं आस-पास क्षेत्र में पुलिस की स्थल एवं नामवार ड्यूटी लगाने जनसभा के समय यातायात डायवर्ट करने पार्किंग स्थल पर वाहनों को ढंग से खड़ा कराने जिससे कोई अव्यवस्था न हो ,सभास्थल पर आने जाने के लिए यातायात सुगम बनाने निर्देश दिए ।

 

इसके अलावा पुलिस लाइन सभागार में डीएम एसएसपी ने सीएम की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को स्थलवार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर अधिकारियों को ब्रीफ कर निर्देशित किया कि हैलीपेड से सभा स्थल एवं आस पास के प्रमुख स्थानों पर नामवार लगायी ड्यूटी पर समय से पूर्व पहुंच सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये दायित्व कोताही या किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नही होगी संद्धिग्ध लोगों की कड़ी निगरानी रख सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले संद्धिग्धो की तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे कड़ी कार्यवाही की जाये। कोरोना संक्रमण से बचाव को उनहोने स्वयं मास्क, फेस सील्ड, ग्लब्स, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  उर्फी जावेद का हेटर्स को जवाब, 'दम है तो सामने आकर बोले, थप्पड़ ही थप्पड़ मारूंगी'
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...