Home Breaking News सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिए संकेत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिए संकेत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कि शाम तक वह एक चौंकाने वाली खबर सुना सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी प्रेस कांफ्रेंस में जारी की । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगी तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान लड़ लड़ेगे।

चद्रशेखर आजाद ने बिना नाम लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए  उन्होंने बताया कि उनको पहले 25 सीट का वादा किया गया था । उसके बाद उनकी पार्टी के साथ छल किया गया।

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद बोले कि अगर समाजवादी पार्टी उनको 100 सीट भी देगी तो भी उनके साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को रोकने के लिए चुनाव के बाद भी पार्टियों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इन लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। जिसमें प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर,राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़े तो उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतरेगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी से भी गठबंधन की कोशिश की थी। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

See also  चांदी में आई जबरदस्त तेजी, सोने ने छुआ आसमान ...

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने लगभग 33-34 सीटों के नाम बताए जिसमें बलिया, मुबारकपुर, हस्तिनापुर, जलेसर, खुरजा, मेरठ केंट,जयसिंहपुर,सिराथू आदि शामिल थीं। उन्होंने कहा कि यह वह सूची है जिनपर पहले हमें लड़ाने की बात हुई, लेकिन बाद में हमारे साथ छल हो गया। अब उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश की सभी सीटों पर लड़ेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...