Home Breaking News सीतापुर में मिला युवक का शव, शादी के बाद से ही ससुराल में रह रहा था
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीतापुर में मिला युवक का शव, शादी के बाद से ही ससुराल में रह रहा था

Share
Share

सीतापुर। तालगांव थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के बाहर युवक का शव मिला है। शव के सिर पर गहरा घाव पाया गया है। ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जताकर कार्यवाही कर रही है। इस मामले में मृतक की बहन जाहिदा पत्नी कलीम ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। मृतक की पत्नी राबिया ने बताया कि वह शादी के बाद से ही पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी उसका पति लखनऊ में मजदूरी करता है। वह लखनऊ से गुरुवार को ही लौटा था। रात में घर पर ही सोया हुआ था। करीब 12 बजे रात के बाद वह घर से निकल कर कहीं गया था, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सुबह उसके पति का गांव के बाहर सड़क किनारे शव मिला है। खबर पाकर मौके पर एसपी उत्तरी राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी आरबी सुमन मौके पर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि खैराबाद थाना क्षेत्र के हुसैनवापुर गढ़ी निवासी 28 वर्षीय कादिर से अपने साढू सद्दाम के यहां गोकुलपुर गांव में ही रहता था। कादिर पिछले करीब दो साल से पत्नी राबिया के साथ गोकुलपुर गांव में निवास कर रहा था। राबिया के मुताबिक रात में जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, पर कादिर नहीं मिला। सुबह उसका शव सड़क किनारे पाया गया, उसके शव के सिर के पीछे चोट के गहरे निशान हैं।

शव का कराया जा रहा पीएम

तालगांव कोतवाली प्रभारी अरबी सुमन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक कादिर की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए मृतक के शव का पीएम कराया जा रहा है।

See also  YouTube लाएगा नया फीचर, एआई की मदद से बना सकेंगे गाने
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...