बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर सुदीक्षा भाटी सड़क हादसे में मौत के गाल में समाने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस ने अब तक 10 किलोमीटर के अंतराल में 3 दर्जन से ज्यादा फुटेज खंगाल ई हैं कैमरा में अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है जबकि एसआईटी की टीम कई गांवों में उनके घर दबिश दे चुकी है जिनके घर पर बुलेट मोटरसाइकिल है जनपद में 14 सो मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन हुआ है सभी के पते निकालकर पुलिस उनके घर पर दबिश दे रही है उनकी मोटरसाइकिल को थाने लेकर आ रही है वहां पर सुदीक्षा भाटी के चचेरे भाई को बुलाकर उनसे पहचान कराने की बात कह रही है, हालांकि पुलिस अभी तक 40 मोटरसाइकिल की शिनाख्त करवा चुकी है लेकिन सुदीक्षा भाटी के भाई अभी तक उन बाइकों को नहीं पहचान पाया है पहचान पाने से उसने इंकार कर दिया है उसने कहा है कि जो बाइक पुलिस ने दिखाई हैं वह बाइक एक्सीडेंट के समय नहीं थी एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार का जो पता बताएगा उसे ₹20000 का इनाम दिया जाएगा जब पुलिस ही आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई तो फिर पुलिस को ऐसी हालातों में कौन बताएगा जबकि पुलिस ने कहां है कि बताने वाले का नाम पता छिपाया जाएगा।