Home Breaking News सुदीक्षा भाटी को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए लोग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सुदीक्षा भाटी को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए लोग

Share
Share

दादरी:- जनपद के होनहार बेटी सुदीक्षा भाटी को न्याय दिलाने के लिए आयोजित 28 अगस्त को महापंचायत की तैयारी तेज हो गई हैं। रविवार को महापंचायत को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा बील अकबरपुर, नई बस्ती, आनंदपुर, कोट, डेरीन, आदि कई गांव का दौरा किया गया और स्थानीय लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महापंचायत में पहुंचने का काम करें जिससे बहन सुदीक्षा भाटी को न्याय मिल सके। सुदीक्षा भाटी को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में लोग लामबंद हो रहे है। संघर्ष समिति के सदस्य श्याम सिंह भाटी एवं जगबीर नंबरदार ने बताया कि भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा पीड़ित परिवार की आज तक मदद में करने पर उनके खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव का सभी लोगों ने पुरजोर समर्थन किया और कहा कि यदि यह लोग सुदीक्षा भाटी के परिवार की सरकार से उचित मदद नहीं करवा पाते हैं तो इनके घरों के सामने धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली बेटी की मौत के मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सुदीक्षा भाटी हमारे देश का गौरव थी और सभी छात्र छात्राओं के लिए आदर्श थी। उनकी मौत के मामले को प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक संज्ञान न लेना शर्मनाक है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपदेश नागर, इंद्र प्रधान, अब्बास हैदर , अक्षय चौधरी ,विकास भनौता, मत्ते चौधरी रोहित चौधरी, विपिन नागर ,विकास भाटी विक्रांत भाटी, सुमित तोंगड़ ,कुलदीप तोंगड़ आदि लोग मौजूद रहे

See also  मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राना हाउस अरेस्ट, लखनऊ में करने वाली थी प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...