नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लान्ट (टी0एच0डी0सी0) के भूमि अधिग्रहण एवं बाउन्ड्रीवाॅल संबंधी कार्यो की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। परियोजना के अन्तर्गत भूमि की बाउन्ड्री वाॅल कराये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिये कि अवशेष बाउन्ड्री वाॅल के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। टीएचडीसी प्लान्ट की चाहरदीवारी के अन्दर अधिग्रहण से अवशेष भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भूमि अधिग्रहण किये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए कहा कि संबंधित किसान से वार्ता करते हुए नियमानुसार भूमि अधिग्रहण करते हुए मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जाये। ग्राम नगला रूकनपुर में प्रोजेक्ट हेतु प्रस्तावित भूमि पर निवासित परिवारों को नवचिन्हित भूमि पर शिफ्ट किये जाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए टीएचडीसी के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने परियोजना के मानचित्र का अवलोकन करते हुए अवशेष बाउन्ड्रीवाॅल, रेलवे लाइन बिछाये जाने आदि निर्माण कार्यो के संबंध में भी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार खुर्जा एवं टीएचडीसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।