Home Breaking News सुरक्षा हटी तो दुर्घटना घटी, बिना मास्क 500 /- जुर्माना लगेगा
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

सुरक्षा हटी तो दुर्घटना घटी, बिना मास्क 500 /- जुर्माना लगेगा

Share
Share

रिपोर्टर- अजय चौहान

सदर बाजार दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली के सदर बाजार मार्किट में लगाए गए जगह जगह पोस्टर जिस में कॉवेड- 19 के चलते दिशा निर्देश दिए गए है पर दिल्ली के सदर बाजार मार्किट में लोग इन बातों पर अमल नहीं कर रहे है दुकानदारों केअपने अपने बहाने है और मार्किट में जो देखने को मिल रहा है वो देख कर लगता ही नही है कि अभी कोरोना वायरस है ।

दिल्ली की सबसे बड़ी मार्किट सदर बाजार मार्किट है , इस मार्किट में इतनी भीड़ है कि कोरोना वायरस अगर किसी एक व्यक्ति को हो तो कितनो को लगेगा खुद जनता को अंदाज भी नही होगा पर दिल्ली पुलिस यानि सदर बाजार थाना पुलिस के जवानों को ये भीड़ नज़र नहीं आ रही है और इस मार्किट में लोग बिना मास्क के भी देखे जा सकते है पर ना तो प्रसासन को नजर आ रहा है और ना पुलिस को और गौर करने वाली बात ये भी है कि इस मार्किट के सभी दुकानदारों नेएक तरफ अपनी दुकान का सामान निकल कर पटरी पर फैला रखा है उसके बाद अपनी गाड़ी लगा देते है , अपना समान लेकर और पैदल चलने वालों को फुटपाथ नही मिलता है,
इस लिए पैदल चलने वाली पटरी पर चल रहा है बाजार चल रहा है पर पुलिस और प्रसासन है आँख कान बंद कर के बैठी है ।पुलिस का काम खत्म पोस्टर लगा कर

आप देखे सकते है सदर बाजार का हाल किस तरह भीड़ और मॉस नही लगाना रोड पर गाड़ी ऑटो रेडी जब सदर बाजार के sho और उनकी टीम बाजार में घूम रही थी उस समय इतनी भीड़ थी कि पैदल निकलना मुश्किल था उसी समय acp सहाब वहां पहुच जाते है जब उनकी निगह सड़क पर पड़ी तो वह हैरान हो गए और खुद भीड़ और ट्रेफिक को हटाने लगे जो काम ट्रैफिक पुलिस का था वह काम एसीपी कर रहे थे ,इसी बीच एसीपी साहब को अचानक घुसा आ गया और वहां पर एक ऑटो वाले को खुल कर गली गलोच करने लग गए जब एक सीनियर ऑफिसर एक ऑटो बाले को भीड़ में गाली देने लगे ,,जो काम ट्रैफिक पुलिस का था कि सदर बाजार की सभी सड़के ट्रैफिक से मुक्त हो

See also  कश्मीर में भारत के खिलाफ छद्म युद्ध का नया हथियार बन रहा नशा

प्रशासन का खात्मा कोरोना वायरस की गाईड लाइन बनकर दिल्ली पुलिस ने पोस्टर लगा दिए उनकी जिमेदारी खत्म
और दुकानदारों का काम खत्म पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदार बता कर ।

और अब भी फोन कॉल से पहले एक आवाज आती है कि कोरोना वायरस अभी खत्म नही हुआ है

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...