नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ दर्शकों के बीच आ चुकी है। एक्शन और रोमांस से सजी ये फिल्म कुछ लोगों को तो पंसद आ रही है पर कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। राधे की रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही ट्विटर पर #Boycott Radhe ट्रेंड करने लगा। आपको यह जानकार हैरानी नहीं होगी कि यह ट्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस द्वारा चलाया जा रहा है।
सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही उनके फैन्स बॉलीवुड के कई सितारों से नाराज हैं, सलमान खान उनमें से एक हैं। अब ऐसे में जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई, तो एक बार फिर से बॉलीवुड हस्तियों को निशाने पर लिया जा रहा है। तीन हफ्ते पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी ‘राधे’ का बहिष्कार करने की मांग ट्विटर पर उठी थी।