Home Breaking News सूरजमल जटिया में 60 बेड का कोविड-एल-2 अस्पताल तैयार, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सूरजमल जटिया में 60 बेड का कोविड-एल-2 अस्पताल तैयार, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने किया निरीक्षण

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जनपद में कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को जनपद में ही उपचार दिये जाने के उद्देश्य से सूरजमल जटिया चिकित्सालय खुर्जा में 60 बेड का कोविड एल-2 अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तैयार किये जा रहे कोविड एल-2 अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सीएमएस खुर्जा द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड एल-2 अस्पताल में आवश्यकतानुसार डिबाई स्वास्थ्य केन्द्र से स्वास्थ्य उपकरण मंगाये गये हैं जिन्हें वार्डो में स्थापित कराया जा रहा है। साथ ही कोविड एल-2 अस्पताल में मरीजों के उपचार हेतु आईसीयू में माॅनिटर सहित बैड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। वार्डो में आॅक्सिजन पाईप लाइन की फीटिंग, बेड की उपलब्धता पूर्ण करा दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा कोविड एल-2 अस्पताल में जेनरेटर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी किये जाने पर सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल से अभी तक 50केवी का जेनरेटर उपलब्ध नहीं हुआ है इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारी को कोविड अस्पताल में विद्युत आपूर्ति हेतु जेनरेटर की उपलब्धता बिना किसी विलम्ब के सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वार्डो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बेड की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही कोविड एल-2 अस्पताल के लिए डाॅक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की एक्टिव/पैसिव टीम की ड्यूटी एवं उनके ठहरने के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्हांेने वार्डो में एलसीडी टीवी तत्काल स्थापित कराये जाने के निर्देश संबंधित को मौके पर दिये।

See also  अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव, डेप्‍युटी सीएमओ ने की पुष्‍ट‍ि

जिलाधिकारी ने सीएमएस खुर्जा को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड एल-2 अस्पताल में मानक के अनुसार अभी तक जो भी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध नहीं हुए हैं उनकी सूची तैयार कराकर उपलब्ध करायी जाये जिससे संबंधित को निर्देशित कर शेष सभी उपकरण शीघ्रता से उपलब्ध कराते हुए कोविड एल-2 अस्पताल को प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में जर्जर दरवाजे, पेन्ट एवं खिड़की के शीशे टूटे हैं उन्हें बदलवाया जाये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी खुर्जा सुश्री लवी त्रिपाठी, सीओ सुरेश कुमार, सीएमएस खुर्जा आर0सी0 वर्मा, तहसीलदार नीरज द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share
Related Articles