Home Breaking News सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
Breaking Newsव्यापार

सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Share
Share

नई दिल्ली। प्रमुख घरेलू सूचकांक Sensex पर सप्ताह के आखिरी सत्र में मुनाफावसूली के दबाव के कारण काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE Sensex शुक्रवार को अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 47,026.02 अंक पर खुला लेकिन उसके बाद उसमें गिरावट देखने को मिली। सुबह 11:14 बजे Sensex पर 116.03 अंक यानी 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 46,774.31 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह NSE Nifty भी शुरुआती कारोबार में 13,771.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में उसमें गिरावट देखने को मिली और सुबह 11:17 बजे निफ्टी पर 37.25 अंक यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 13,703.45 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी।

गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे थे। सेंसेक्स 223.88 अंक ऊपर 46890.34 के स्तर पर वहीं निफ्टी 58 अंक की तेजी के साथ 13740.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 8.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 46,658.36 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 0.40 अंक ऊपर 13,683.10 के स्तर पर हुई थी।

शुरुआती कारोबार में आज के प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, इचर मोटर्स, एचडीएफसी और एम एंड एम की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी ऑटो, और मीडिया शामिल हैं।

See also  प्यार और धोखे की एक और सनसनी वारदात, Live-In Partner ने महिला को जिंदा जला दिया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...