Home Breaking News सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 13 कपल को अपनी हिरासत में लिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 13 कपल को अपनी हिरासत में लिया

Share
Share

रिपोर्ट:-  दिवाकर श्रीवास्तव (कानपुर)

कानपुर के घण्टाघर इलाको में बने होटलो में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तेरह कपल को अपनी हिरासत में लिया है,,,सभी प्रेमी जोड़े अलग-अलग होटलो में थे,,सूचना पर पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले और सब पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है,,,

आपको बता दे कि घंटाघर के आसपास संचालित अधिकतर होटलो में प्रेमी जोड़ो को कमरा मुहैय्या कराया जाता है,,,स्थानीय लोगो कई बार इसकी शिकायत पुलिस से कर चुके है,,,जिसके चलते पुलिस हर बार होटलो पर कार्यवाही करती है,,,लेकिन होटल संचालक फिर से यही धंधा शुरू कर देते है,,,बुधवार को स्थानीय लोगो की सूचना पर रेल बाजार थाने की पुलिस ने कई होटलो में छापेमारी करके करीब 13 जोड़ो को अपनी हिरासत में लेकर थाने पहुँची,,,सभी प्रेमी जोड़ो पर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है,,,रेल बाजार थाने के डिप्टी एसपी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि होटल संचालक बिना आईडी के लोगो को कमरा मुहैय्या करा रहे है,,,साथ ही यह लोग रजिस्टर में उनकी एंट्री भी नहीं कराते है,,,कच्चे पेपर पर 13 कपल के नाम लिख रक्खे थे,,,सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवही करते हुए जेल भेजा जा रहा है,,,|

 

See also  नोएडा में 86.2 फीसदी हुई कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर
Share
Related Articles