नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। नववर्ष के स्वागत में शनिवार को यमुनापुरम स्टेडियम में एक दिवसीय मैत्री मैच खेला गया। इस दौरान स्टेडियम बी ने स्टेडियम ए की टीम को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की।
यमुनापुरम में आयोजित हुए मैच के शुभारंभ पूर्व भाजपा नेता दिग्विजय सिरोही ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर और फूल देकर किया। इसके बाद जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा टॉस उछाला गया। उपक्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में २५-२५ ओवर का मैच खेला गया। सर्वप्रथम टॉस जीतकर स्टेडियम ए ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर १४६ रन बनाए। जिसमें प्रिंस ने ४८ रन, कपिल शर्मा ने २७ और भारती शर्मा ने २६ रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी टीम ने चार विकेट खोकर जीत हासिल की। स्टेडियम बी की तरफ से उत्कर्ष अग्रवाल ने सर्वाधिक ६६ रन, शिवम ने २५ रन और दीपक शर्मा ने १८ रन का योगदान दिया। मैच में स्टेडियम बी के दीपक शर्मा ने सर्वाधिक पांच विकेट भी हासिल किए। इस दौरान पूर्व सभासद सुखदेव शर्मा, अमरीश गुप्ता, नरेंद्र, राजेश सिरोही, कमलकांत शर्मा, कुलदीप चौधरी और लक्ष्य कुमार आदि मौजूद रहे।