ग़ाज़ियाबाद । लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दर्जनों स्थानों पर किया ध्वाजारोहण, कहा आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एक संविधान और एक तिरंगा है’ अखंड भारत की पहचान, मोदी-योगी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरु
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा लोनी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थानों व सामाजिक संगठनों द्वारा देश के आज़ादी के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और लड्डुओं के वितरण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों के साथ तिरंगे को सलामी दी और सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने के लिए शपथ भी दिलवाई। इस दौरान सीओ लोनी, सभी थानों के एसएचओ, चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
इसके बाद विधायक ने न्यू विकास नगर, पूजा कॉलोनी, डीएलएफ वेद विहार डी ब्लॉक पार्क, बंद फाटक इंद्रापुरी, दो नंबर, संगम विहार आदि दर्जनों स्थानों पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर ध्वाजारोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस दौरान विधायक ने लोगों के साथ देश की आजादी में योगदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीरों की कहानियों को साझा करते हुए बताया कि क्यों आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी और खास है? देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव हमें खड़ा रहना चाहिए और जीवन में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के अतिरिक्त मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए जिससे भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड है भारत, मोदी-योगी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरु:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ लड्डू बांटकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास है क्योंकि अब देश अखंड भारत के रूप में पिछले वर्ष से आजादी मना रहा है। हम सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का जिनके कारण आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत में एक संविधान है, एक झंडा है और वो हमारा तिरंगा है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लाल किले के प्राचीर से ‘लोकल के लिए वोकल’ का संकल्प लेने का आह्वान किया है जिससे देश आत्मनिर्भर बन सकें और भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त हो आप सभी भी इस आह्वान को आत्मसात करें। भारत आज विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के नापाक इरादों का आज हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सरहद और सेना मजबूत हुई है। रामकाज पूर्ण हुआ है। कॉरोना संक्रमण के दौर में भी अन्य देशों और प्रदेशों के मुकाबले भारत और उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। यह सब सम्भव इस लिए हुआ है कि देश और प्रदेश की बागडोर मजबूत सरकार के हाथ में है।
आने वाले समय में केंद्र और प्रदेश सरकार लेगी जनाकांक्षा वाले फैसले, जनसंख्या विस्फोट चिंता का विषय
विधायक ने कहा कि आज हम अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रोज एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहें है। पूरा विश्व आज भारत के नेतृत्व की सराहना कर रहा है। आने वाले समय में सरकार बचे हुए अन्य बहुप्रतिक्षित और जन आकांक्षा वाले फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी। हम सभी जनसंख्या विस्फोट और उससे उत्पन्न होने वाली समस्यां से भली-भांति परिचित है, हम लोग विधानसभा से लेकर संसद तक इसकी मांग कर रहें है। मैं स्वंय इसके लिए निजी बिल के माध्यम से आवाज उठाता रहा हूँ। आज देश, प्रदेश और लोनी के हर क्षेत्र की सभी राहें विकास की ओर है एक नए भारत का सूत्रपात हुआ है। आज हम सभी को देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भारत माता के सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता प्रकट करते हुए देश, प्रदेश और लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने का संकल्प लेना चाहिए और नए भारत की यात्रा में भागीदार बनना चाहिए।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, जिला मंत्री भाजपा सुदेश भारद्वाज, भाकियू (अ) प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा, मुकेश सोलंकी, रविंदर झा, अशोक तोमर, राजकुमार गौड़, कैलाश शर्मा, शिव सिंह, संतोष मिश्रा, संतोष पाठक, आर. पांडेय, मुकेश पंडित, प्रवीण कुमार, जेपी गौड़, आकाश भारद्वाज, सुनील फौजी, जितेंद्र कश्यप, हिमांशु, गोविंद शर्मा आदि मौजूद रहें।