कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ सेवाओं को लेकर काफी चिंतित है,,,लोगो को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए अस्पतालों का निरिक्षण करने के आदेश है,,,और जो अस्पताल इलाज में लापरवाही बरत रहे है उनपर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये गए है,,,मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्षा अधीक्षक रोजाना अस्पतालों का दौरा कर रहे है,,,और जिन अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है उनपर कार्यवाही की जा रही है,,,इसी कड़ी में मुख्य चिकित्षा अधीक्षक ने कल्याणपुर में बने तीन अस्पतालों में खामिया मिलने पर उनको सील करने के आदेश दे दिए,,,
आपको बता दे की कल्याणपुर क्षेत्र में तमाम ऐसे अस्पताल संचालित हो रहे है जो मानकों को पूरा नहीं करते है और कई ऐसे है जिनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं है,,,कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मुख्य चिकित्षा अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा को जाँच करने करने के आदेश दिए,,,डॉ अनिल मिश्रा ने पनकी में बने महावीर नर्सिंग होम व कल्याणपुर में बने सहारा और वेदांता नर्सिंग होम में जब निरिक्षण किया तो वंहा पर उनको तमाम खामिया मिली,,,जिसके बाद उन्होंने तीनो नर्सिंग होम को सीज करने के आदेश दे दिए,,
मुख्य चिकित्षा अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि महावीर अस्पताल में काफी मरीज भर्ती थे और इसका पंजीकरण भी नहीं है,,,महावीर अस्पताल बहुत छोटी जगह में बनाया गया है जिसमे 35 मरीजों का इलाज किया जा रहा था,,,महामारी के इस दौर में अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है,,,जिसको देखते हुए मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है,,,और जितने लोग यंहा भर्ती है उनका कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है,,,इस अस्पताल में जो मरीज भर्ती है उनको दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया जाएगा,,,|