एक निजी स्विमिंग पूल में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई । रविवार शाम को स्विमिंग पूल में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाइस साल के अमित और नीरज के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मार्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दिल्ली के बुराडी इलाके कि घटना |
दिल्ली के बुराडी इलाके के बेरी वाला बाग परिसर में स्विमिंग पूल बना हुआ। रविवार शाम को तोमर कालोनी निवासी अमित, नीरज और भारत पूल में तैरने आए थे। इसी दौरान अमित और नीरज पूल में उतर गए जबकि भारत किनारे खड़ा था। कुछ समय तक दोनों पूल से नहीं निकले तो भारत को शंका हुई और उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की सहायता से कपिल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फिर भारत ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्विमिंग पूल अवैध तरीके से बना हुआ था। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों के जबरदस्ती पूल में घुसने की बात सामने आई है।
इस घटना में मृत नीरज नौकरी की तलाश में था जबकि अमित अपना आरओ सिस्टम लगाने का काम करता था