बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद: बुलंदशहर-गढ़ हाइवे स्थित गांव चरौरा मुस्तफाबाद मोड़ के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़त हो जाने पर बहन की मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। घायल भाई को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद गौतमबुद्ध नगर की कोतवाली दादरी क्षेत्र के गांव डेयरी स्केनर निवासी सतेन्द्र भाटी का पु़त्र निगम भाटी सोमवार को अपनी बहन सुदीक्षा के साथ बाइक द्वारा अपने मामा के गांव माधवगढ़ जा रहे थे। बुलंदशहर-गढ़ हाईवे स्थित गांव चरौरा मुस्तफाबाद के निकट पहुंचने पर बुलट सवार युवक से भिड़त हो गई। दो बाइकों की भिड़त हो जाने पर बाइक सवार सुदीक्षा 17 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई निगम भाटी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि बुलट सवार युवक पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अपनी बुलट को लेकर मौके से फरार हो गया था। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल भाई को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक किशोरी अमेरिका में बिजनेस मैनेजमेंट को कोर्स कर रही थी। वह कोरोना संक्रमण के दौरान अमेरिका से भारत आई थी। उधर मामले में थानाध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि मृतक पक्ष की तरफ से थाने पर कोई तहरीर नहीं आयी है। मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक को हिरासत में ले लिया गया है।