नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिन पहले घर से लापता हुए नीरज लोधी का शव वलीपुरा नहर में तैरता हुआ मिला। मृतक की पत्नी ने म्रतक के चाचा समेत परिवार के ही 6 लोगों के ख़िलाफ़ करोड़ों की संपत्ति के लिए अपरहण और हत्या का मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि नीरज दो दिन पहले कार लेकर घर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। मृतक की कार को पुलिस कल ही बरामद कर चुकी थी, जबकि आज मृतक की लाश नहर में तैरती मिली। मृतक के परिजनों की माने तो मृतक का खुद के चाचा ने अपने परिवार के 6 लोगों के साथ मिलकर नीरज की हत्या की है। मृतक के साले ने बताया कि म्रतक का आरोपी चाचा भाजपा नेता है, जिसका करोड़ों की संपत्ति को लेकर पिछले कुछ सालों से नीरज विवाद चल रहा था। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मृतक घर से संपत्ति के फैसले की बात कहकर निकला था मगर फिर वापस घर नहीं लौटा। फिलहाल म्रतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता समेत 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।