Home Breaking News हरीश के नेतृत्व में मील का पत्थर साबित होगा मोर्चा- राज्यमंत्री
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

हरीश के नेतृत्व में मील का पत्थर साबित होगा मोर्चा- राज्यमंत्री

Share
Share

नोएडा- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र पूर्वांचल मोर्चा नोएडा की नई टीम ने आज उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विकास गुप्ता का स्वागत किया, इस दौरान राज्यमंत्री ने नई टीम को बधाई देते हुए कहां कि जिस तरीके से हरीश वर्मा ने अपने जीवन में संघर्ष किया और खुद को साबित किया है, ठीक वैसे ही वो पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करके काम करेंगे, राज्यमंत्री विकास गुप्ता ने जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा की पूरी टीम से परिचय करने के बाद सबको जिम्मेदारियों का एहसास कराया और जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा को नई टीम के लिए बधाई दी.
राज्यमंत्री विकास गुप्ता और जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी जिस तरह से पूर्वांचल की सूरत बदल रहे हैं और पूर्वांचल के विकास को प्रतिबद्ध हैं, सबको बस उसी राह पर आगे चलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथ मजबूत करने हैं.
जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने राज्यमंत्री विकास गुप्ता को आश्वस्त किया कि उनका मोर्चा पूरी मेहनत के साथ काम करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर सरकार के कामों को पहुंचाएंगे.उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में पूर्वांचल के लोगों की एकजुटता अपने आप में अहम है और वो एक दूसरे के साथ हर समय खड़े हैं.
इस मौके पर राज्यमंत्री विकास गुप्ता की मौजूदगी में पूरे पूर्वांचल मोर्चा के 6 जिला उपाध्यक्ष और 2 जिला महांमत्री के साथ ही 6 जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी विकास त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव राय ने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया, सभी ने आश्वस्त किया कि पूरी टीम जिला ईकाई के साथ मिलकर जोश और हिम्मत के साथ काम करेगी.
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में श्वेता चौबे,मीनाक्षी शाही,स्मृति राय,रितु सिन्हा, उदिता अग्रवाल,मधु सिंह,छाया राय, कृष्ण मुरारी ,अभिषेक वर्मा ,रंजीत गुप्ता,आरपीशुक्ला,सोनू पंडित और पूरी कमेटी के लोग मौजूद रहे.

See also  विजय संकल्प यात्रा से BJP एक तीर से साधेगी दो निशाने, जेपी नड्डा आज दिखाएंगे हरी झंडी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...