Home Breaking News हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : लोक निर्माण विभाग अब काठगोदाम टू गौलापार खेड़ा की सड़क की मरम्मत नहीं करवाएगा। एनएचएआइ द्वारा सड़क को फोरलेन करने की वजह से यह बजट दूसरी जगह खपाया जाएगा। यानी किसी अन्य सड़क की बदहाली इस बजट से सुधारी जाएगी। इससे लोगों को भी फायदा होगा। Ads by Jagran.TV काठगोदाम से खेड़ा रोड तक को वीवीआइपी जोन कहा जाता है। सर्किट हाउस, सीआरपीएफ सेंटर, इनकम टैक्स कार्यालय इस सड़क किनारे पड़ते हैं। पूर्व में लोनिवि ने शहर की अहम सड़क माने जाने वाले गोरापड़ाव बाइपास, रामपुर रोड पर फुटकुआं व प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के अलावा काठगोदाम बाइपास की मरम्मत का प्रस्ताव भी भेजा था। इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल गई। लेकिन अब काठगोदाम टू खेड़ा की सड़क के बजाय इस हाईवे के किसी अन्य हिस्से को सुधारा जाएगा। पुरानी सड़क एनएचएआइ के जिम्मे आ गई। कालाढूंगी रोड का काम पूरा : केंद्रीय योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को एक माह पूर्व कालाढूंगी हाईवे की मरम्मत व डामरीकरण के लिए चार करोड़ रुपये मिले थे। 14 किमी सड़क का काम मार्च से पहले किया जाना था। सहायक अभियंता विनोद सनवाल ने बताया कि एक माह पहले ही काम पूरा कर लिया गया है। दो अन्य सड़कें भी तैयार हो चुकी है।
Breaking NewsUttrakhandउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : लोक निर्माण विभाग अब काठगोदाम टू गौलापार खेड़ा की सड़क की मरम्मत नहीं करवाएगा। एनएचएआइ द्वारा सड़क को फोरलेन करने की वजह से यह बजट दूसरी जगह खपाया जाएगा। यानी किसी अन्य सड़क की बदहाली इस बजट से सुधारी जाएगी। इससे लोगों को भी फायदा होगा। Ads by Jagran.TV काठगोदाम से खेड़ा रोड तक को वीवीआइपी जोन कहा जाता है। सर्किट हाउस, सीआरपीएफ सेंटर, इनकम टैक्स कार्यालय इस सड़क किनारे पड़ते हैं। पूर्व में लोनिवि ने शहर की अहम सड़क माने जाने वाले गोरापड़ाव बाइपास, रामपुर रोड पर फुटकुआं व प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के अलावा काठगोदाम बाइपास की मरम्मत का प्रस्ताव भी भेजा था। इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल गई। लेकिन अब काठगोदाम टू खेड़ा की सड़क के बजाय इस हाईवे के किसी अन्य हिस्से को सुधारा जाएगा। पुरानी सड़क एनएचएआइ के जिम्मे आ गई। कालाढूंगी रोड का काम पूरा : केंद्रीय योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को एक माह पूर्व कालाढूंगी हाईवे की मरम्मत व डामरीकरण के लिए चार करोड़ रुपये मिले थे। 14 किमी सड़क का काम मार्च से पहले किया जाना था। सहायक अभियंता विनोद सनवाल ने बताया कि एक माह पहले ही काम पूरा कर लिया गया है। दो अन्य सड़कें भी तैयार हो चुकी है।

Share
Share

हल्द्वानी : लोक निर्माण विभाग अब काठगोदाम टू गौलापार खेड़ा की सड़क की मरम्मत नहीं करवाएगा। एनएचएआइ द्वारा सड़क को फोरलेन करने की वजह से यह बजट दूसरी जगह खपाया जाएगा। यानी किसी अन्य सड़क की बदहाली इस बजट से सुधारी जाएगी। इससे लोगों को भी फायदा होगा।

काठगोदाम से खेड़ा रोड तक को वीवीआइपी जोन कहा जाता है। सर्किट हाउस, सीआरपीएफ सेंटर, इनकम टैक्स कार्यालय इस सड़क किनारे पड़ते हैं। पूर्व में लोनिवि ने शहर की अहम सड़क माने जाने वाले गोरापड़ाव बाइपास, रामपुर रोड पर फुटकुआं व प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के अलावा काठगोदाम बाइपास की मरम्मत का प्रस्ताव भी भेजा था। इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल गई। लेकिन अब काठगोदाम टू खेड़ा की सड़क के बजाय इस हाईवे के किसी अन्य हिस्से को सुधारा जाएगा। पुरानी सड़क एनएचएआइ के जिम्मे आ गई।

कालाढूंगी रोड का काम पूरा : केंद्रीय योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को एक माह पूर्व कालाढूंगी हाईवे की मरम्मत व डामरीकरण के लिए चार करोड़ रुपये मिले थे। 14 किमी सड़क का काम मार्च से पहले किया जाना था। सहायक अभियंता विनोद सनवाल ने बताया कि एक माह पहले ही काम पूरा कर लिया गया है। दो अन्य सड़कें भी तैयार हो चुकी है।

See also  जेल में कैदियों ने जलाया रावण का पुतला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चार अधिकारी निलंबित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...