Home Breaking News हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए घातक कोरोना, ये 6 चीजें दे सकती हैं राहत
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए घातक कोरोना, ये 6 चीजें दे सकती हैं राहत

Share
Share

नई दिल्ली। हाई बीपी को ही हाइपरटेंशन भी कहते हैं, जिसमें धमनियों में ब्लड का प्रेशर बढ़ जाता है। इस प्रेशर के बढ़ने से रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए हार्ट को ज्यादा काम करने की जरूरत पड़ती है। वहीं इस समस्या से गुजर रहे लोगों को कोरोना से इंफेक्टेड होने का खतरा भी ज्यादा होता है। तो कोरोना से बचाव के जरूरी नियमों का तो पालन करें ही साथ ही अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव भी करें, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग जीतना आसान हो जाएगा।

आप अपने खान-पान से हाइपरटेंशन की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं। स्वस्थ और संतुलित आहार लेने से हाई बीपी को रोकने में काफी मदद मिलती है। हाइपरटेंशन के पेशेंट्स को डैश डाइट अपनाने की सलाह दी जाती है। बता दें कि डैश डाइट में भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, गेहूं, नट्स, मीट, दूध वाले खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं।

स्मोकिंग से बनाएं दूरी

अगर आप हाइपरटेंश के पेशेंट हैं तो आपको ध्रूमपान और शराब पीने से बचना चाहिए। आपकी ऐसी अनहेल्दी आदतें आपके ब्लड प्रेशर, हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है।

रोज करें योग

पेंडेमिक की वजह से लोगों की लाइफ में काफी तनाव बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप हाइपरटेंशन के पेशेंट्स हैं तो आपको अपने दिमाग और बॉडी को आराम देना चाहिए। इसके लिए योग, ध्यान और अरोमाथेरेपी जैसी तनाव मुक्त विधियों का अभ्यास कर सकते हैं।

टाइम पर लेते रहें दवा

आपको अगर डॉक्टर ने उच्च रक्तचाप की दवा दी है, तो उसे तब तक न छोड़ें, जब तक कि आपके डॉक्टर आपको ऐसा करने की सलाह न दें। इससे ब्लड प्रेशर एकदम से ऊपर-नीचे हो सकता है, जिसके चलते आपको कई तरह के कॉम्प्लिकेशंस फेस करने पड़ सकते हैं।

See also  हत्या से पहले उपेंद्र ने लड़ी थी जिंदगी के लिए जंग

वेट को करें कंट्रोल

आपको अगर हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर की परेशानी है तो आपको वजन कंट्रोल रखना चाहिए। अगर आपका वजन ज्यादा है, तो शरीर के कुल वजन का केवल 10 प्रतिशत कम करने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...