Home Breaking News हाल में ही जेल से जमानत पर छूटे हैं दो आरोपित, लखनऊ में नसीमुद्दीन व राजभर समेत पांच पर पाक्सो में भी चार्जशीट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाल में ही जेल से जमानत पर छूटे हैं दो आरोपित, लखनऊ में नसीमुद्दीन व राजभर समेत पांच पर पाक्सो में भी चार्जशीट

Share
Share

लखनऊ। भाजपा के एक नेता के परिवार की महिलाओं के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आपराधिक मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ पाक्सो एक्ट में भी आरोप तय हुआ है। सोमवार को एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर तथा तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम के खिलाफ आरोप तय कर दिया।

विशेष जज पवन कुमार राय ने इसके साथ ही इस मामले के दो अन्य आरोपित नौशाद अली व अतहर सिंह राव के खिलाफ भी आइपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पाक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत आरोप तय किए। उन्होंने इसके साथ ही अभियोजन को अपना गवाह पेश करने का आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को नियत की है।

यह है मामला: 22 जुलाई, 2016 को इस मामले की नामजद एफआइआर भाजपा नेता की मां ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोप है कि 20 जुलाई, 2016 को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य सभा में उन्हें, उनकी बेटी, उनकी बहू व नातिन तथा परिवार की सभी महिलाओं को गालियां दीं व अपशब्द कहे। इसके दूसरे दिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर व मेवालाल की अगुवाई में बसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर भाजपा नेता के परिवार की महिलाओं को अपशब्द कहे थे। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर वर्ग और जातीय भेद बताते हुए भीड़ को हिंसा के लिए उत्तेजित किया था। 12 जनवरी, 2018 को विवेचना के बाद इस मामले में मायावती को छोड़कर शेष सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान सभी आरोपित अदालत में उपस्थित थे।

See also  सुप्रीम कोर्ट: अपराध स्थल की वीडियोग्राफी के मोबाइल ऐप का करें परीक्षण, विशेषज्ञों को निर्देश
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...