Home Breaking News हेलीपैड निर्माण शुरू, सीएम के लिए बनाया गया सेफ हाउस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

हेलीपैड निर्माण शुरू, सीएम के लिए बनाया गया सेफ हाउस

Share
Share

श्रावस्ती चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान को चमकाने में जुटे हैं। एक ओर जहां हेलीपेड के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है वहीं, दूसरी ओर सेफ हाउस भी बना दिया गया है। इसके अलावा टेंट गाड़ने और साफ-सफाई का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है। शनिवार की शाम डीएम व एसपी ने मैदान का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहा कि समय पर सभी काम पूरे होने चाहिए। इसमें कोई लापरवाही न हो। चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्रावस्ती के स्पोर्ट स्टेडियम के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनका प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद से पुलिस व प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड में हैं और एक-एक कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में जुटे हैं। मैदान स्थल पर ही सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा, इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा हेलीपैड बनवाया जा रहा है। उसके नजदीक ही सेफ हाउस बनाया गया है। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सीएम सेफ हाउस पहुंचेंगे और वहां से मंच पर जाएंगे।जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं हैं। जिसको लेकर प्रशासन टेंट लगाने और पंडाल सजाने की तैयारियों को जोरशोर के साथ अंजाम तक पहुंचाने में जुटा है। शनिवार को सुबह से ही कर्मचारी साफ-सफाई के कार्य में लग गए और शाम तक झाड़ियों आदि को मैदान से हटाकर अलग किया। जिलाधिकारी टी.के. शिबू व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने भी स्पोर्ट स्टेडियम के मैदान स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं के बारे में अधीनस्थों से जानकारी हासिल की और जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए।

See also  कर्ज में डूबे अफ्रीकी, जबरन वसूला जा रहा ज्यादा ब्याज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...