Home Breaking News हेल्लो, बोगी नं-2 में एक शख्स बम के साथ चढ़ा है…और फिर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मच गया हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हेल्लो, बोगी नं-2 में एक शख्स बम के साथ चढ़ा है…और फिर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मच गया हड़कंप

Share
Share

गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। मऊ जंक्शन पर गुरुवार की देर शाम ट्रेन के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी करते हुए बम की तलाशी में गहनता के साथ सर्च अभियान चलाया।

ट्रेन की सभी बोगियों की गहनता के साथ सर्च अभियान चलाकर जांच की गई। आधे घंटे तक ट्रेन को रोककर जांच की गई। जांच के बाद रेलवे पुलिस टीम ने एक युवक को रेल यात्रा में प्रतिबंधित रसोई गैस सिलिंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक बेल्थरारोड स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था।

आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को प्रतिबंधित रसोई गैस सिलेंडर के साथ रेलवे अधिनियम की धारा 165 में गिरफ्तार कर लिया गया है। आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन स्थित आरपीएफ केंद्र पर मुखबिर से सूचना मिली था कि गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक बम के साथ चढ़ा है।

ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह की देखरेख में सैकड़ों की संख्या में रेलवे पुलिस बल ने लगभग साढ़े सात बजे मऊ जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही उसे घेराबंदी करते हुए घेर लिया।

सिविल पुलिस के साथ रेलवे पुलिस टीम ने ट्रेन की सभी बोगियों में गहनता के साथ सर्च अभियान चलाकर जांच की गई। जांच के दौरान ट्रेन के इंजन साइड के एस एल आर नंबर 217256 सी की संयुक्त चेकिंग की गई तो उक्त एसएलआर में शौचालय के पास एक बोरी में गैस रेगुलेटर लगा हुआ दिखाई दिया उसके पास एक व्यक्ति खड़ा था शक के आधार पर उक्त बोरी को पलटवाकर देखा गया तो उसमें किताबें, कुछ बर्तन, गैस रेगुलेटर तथा एक छोटा सिलेंडर 5 केजी का था जिसमें लगभग 1 केजी एलपीजी पाई गई।

See also  58 साल पहले चुराई थी भैंस, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार; बूढ़ा हो गया आरोपी

उस सामान के पास खड़े युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र आशीष कुमार निवासी सिसवा थाना जनसा जिला वाराणसी के रुप में हुईया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि बरामद सामान उसी का है। वह बेल्थरा रोड में एमएमबी कॉलेज में पढ़ाने का काम करता है, जो बेल्थरा से अपने सामान को लेकर वाराणसी स्थित अपने गांव शिवपुर जा रहा था। रेल क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। उधर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...