Home Breaking News होशियारपुर गाँव में बनी तीन मंज़िला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो दर्जन गाड़ियां आग बुझने में जुटी।
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

होशियारपुर गाँव में बनी तीन मंज़िला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो दर्जन गाड़ियां आग बुझने में जुटी।

Share
Share

नोएडा सेक्टर 51 होशियारपुर में स्थित शर्मा मार्किट में लगी और आस-पास के इलाके में उस समय भगदड़ मच गई जब यहाँ इस मार्किट में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची लगभग डेढ़ दर्जन दमकल की गाड़िया और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। ये घटना लगभग रात 10 बजे की है और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही शुरआती जाँच में सामने आया है कि आग किसी शार्ट सर्किट की बजह से लगी है। इस आग ने एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दुकानों को जलाकर खाक कर दिया हालांकि किसी जनमानस की हानि नहीं लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि जहां तीसरे मंजिल पर आग लगी थी वहां फर्नीचर, मोबाइल सहित कई तरह की दुकाने थी

ये आग की घटना दरअसल नोएडा के थाना 49 क्षेत्र सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में शर्मा मार्किट की है। जहाँ किसी शार्ट सर्किट की बजह से  तीसरे फ्लोर में चल रही दुकाने में से किसी एक दुकान में आग  लगी और देखते देखते आग ने करीब आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची लगभग डेढ़ दर्जन दमकल विभाग की गाडिओं और कर्मचारिओं ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

वही दमकल विभाग के अधिकारिओं का कहना है कि आग बड़ी थी लेकिन किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है वही लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानों में क्या क्या सामान बेचा जा रहा था इस बात की हम जांच कर रहे है। 

See also  कांग्रेस में घमासान, क्या ये विधायक छोड़ देंगे पार्टी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...