जहाँगीराबाद : क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के छोटे भाई राजीव शर्मा उर्फ राजू का ह्रदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। विधायक के भाई के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार की सुबह उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें बुलन्दशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस लीं। इस खबर को पाते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर को जब उनका शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार अनूपशहर स्थित बाबा मस्तराम घाट पर हुआ जहां जनपद के अधिकारियों समेत हजारों की तादाद में गणमान्य लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
रिपोर्टर – गगन बंसल