Home Breaking News अजमत अली और उनके बेटे सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री इकबाल की ढाई अरब रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अजमत अली और उनके बेटे सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री इकबाल की ढाई अरब रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश

Share
Share

लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अजमत अली और उनके बेटे सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री इकबाल की ढाई अरब रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत मड़ियांव में आईआईएम रोड पर स्थित कैरियर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, कैरियर डेन्टल कॉलेज, कैरियर कान्वेंट कॉलेज समेत कई प्लॉट, अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग और लग्जरी गाड़ियां कार्रवाई के दायरे में आयेंगी। कॉलेजों पर काम प्रभावित नहीं होगा, वहां के लिए रिसीवर नियुक्त कर दिये गये हैं। ऑडी, फार्च्यूनर, इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों को सीज करने के लिये पुलिस कार्रवाई कर रही है।

एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि कुर्क करने का आदेश जारी होने के बाद दोनों की सम्पत्तियों की सूची तैयार करायी गई। इसे सम्बन्धित विभाग सीएमओ, बीएसए को भी कार्रवाई के लिये भेजा गया है। कुर्की के आदेश को अजमत के घर तामील करा दिया गया है। एसीपी ने बताया कि अजमत ने 26 साल पहले वर्ष 1995 में कैरियर कावेंट एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया था। इसके बाद अजमत ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया। यहां से हुई कमाई से ही 1998 से 2000 के बीच कैरियर कान्वेंट कॉलेज बनाया। वर्ष 2007 में कैरियर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की बिल्डिंग नेशनल हाईवे के साथ मिलाकर बना ली।

पुलिस ने अरबों की सम्पत्ति को अवैध बताया

एसीपी ने बताया कि मड़ियांव के घैला निवासी अजमत सामान्य परिवार से थे। अजमत ने शुरू में निषार अली नाम के व्यक्ति के यहां 1200 रुपये प्रतिमाह पर नौकरी की थी। पर, बाद में अवैध तरीके से सम्पत्तियां बना ली। इसमें उनका बेटा इकबाल भी शामिल रहा। अजमत पर पहला मुकदमा वर्ष 2000 में मड़ियांव थाने में मारपीट का दर्ज हुआ। 10 साल बाद जानलेवा हमले का मुकदमा लिखा गया। अजमत पर मड़ियांव थाने में आठ व बेटे इकबाल पर तीन मुकदमे हैं।

कार्रवाई के दायरे में ये सम्पत्तियां

See also  कोरोना के बढ़ते खतरे को देख राज्यपाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

– कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, एमबीबीएस ब्वायज हॉस्टल, कैरियर पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल सांइस, नर्सिंग कॉलेज, स्टेडियम, ब्वायज हॉस्टल, बीडीएस गर्ल्स व ब्वायज हॉस्टल, एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, नर्स हॉस्टल, डॉ. रेजीडेंस हॉस्टल, इंटर्न पीजी गर्ल्स हास्टल, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र मुतक्कीपुर,कैरियर कान्वेंट कॉलेज परिसर विकासनगर, अर्धनिर्मित दो मंजिला भवन
– पंजाब नेशनल बैंक घैला, एक्सिस बैंक आईआईएम रोड, एसबीआई नादानमहल रोड, आईसीआईसीआई नादान महल रोड में अजमत अली और इकबाल व परिवारीजनों और ट्रस्ट के नाम से जमा 77,35,530 रुपये
– अजमत व ट्रस्ट के नाम खरीदी लग्जरी गाड़ियां जिसमें क्वालिस, इनोवा, फारर्च्यूनर, ऑडी, बस व अन्य वाहन जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...