बुलंदशहर के थाना नर्सेना क्षेत्र में एक गांव में बीती रात शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर देवी मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें मूर्ति खंडित होने की सूचना मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और खंडित मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति की स्थापना कराई जा रही है।
बुलंदशहर के थाना नर्सेना क्षेत्र के गांव यूनिसपुर में आज सुबह ग्रामीणों में कोताहूल मच गया दरसल गांव यूनिसपुर के शिव मंदिर में ग्रामीणों द्वारा स्थापित की गई काली की मूर्ति को बीती रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। मूर्ति सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा की शिव मंदिर में स्थापित काली की मूर्ति को किसी ने खंडित कर नीचे जमीन पर गिरा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि शिव मंदिर में स्थापित काली की मूर्ति की गर्दन और हाथ को खंडित कर दिया गया है, ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सीओ स्याना और एसडीएम स्याना ने खुद मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की और ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही खंडित मूर्ति का विसर्जन कर उसकी जगह दूसरी काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।