Home Breaking News आरोपी ने फ्लैट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख 90 हजार रुपये ठगे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आरोपी ने फ्लैट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख 90 हजार रुपये ठगे

Share
Share

नोएडा। आरोपी ने फ्लैट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में बरौला निवासी सुभाष बंसल ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। उनकी हार्डवेयर की दुकान है। बिहार निवासी रत्नानंद झा ने कुछ समय पहले उन्हें अपना फ्लैट बेचा था। दोनों के बीच सौदा तय होने पर सुभाष ने रत्नानंद के बैंक खाते में 10 लाख 90 हजार रुपये ट्रासंफर किए थे। आरोप है कि उसने न तो फ्लैट पीड़ित के नाम किया और न ही रुपये वापस किए। बार-बार कहने पर भी आरोपी फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं कर रहा है। जब भी सुभाष उससे रुपये मांगता है तो वह टालमटोल कर देता है। अब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  आगरा में खूंखार कुत्तों ने बोला मासूम बच्ची पर हमला, बच्ची की हो गई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...