Home Breaking News ऋषभ पंत ने पकड़ा कोहली का हाथ, फिर भी नहीं माने कप्तान, 5 गेंद में गवाये 2 रिव्यू
Breaking Newsखेल

ऋषभ पंत ने पकड़ा कोहली का हाथ, फिर भी नहीं माने कप्तान, 5 गेंद में गवाये 2 रिव्यू

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेल रही है। लार्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन भरात की पहला पारी 364 रन पर सिमट गई। ओपनर केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन की पारी खेली। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुई जिसने सबको हैरान कर दिया। कप्तान विराट कोहली के रिव्यू लेने के फैसला को विकेटकीपर रिषभ पंत ने रोकना चाहा लेकिन रोक नहीं पाए।

लार्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दमदार शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी कर दी। इसके बाद भारत को पहला झटका लगा रोहित 83 रन पर आउट हुए वहीं कप्तान कोहली 42 रन पर आउट हुए। दूसरे दिन राहुल 129 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। नीचले क्रम में रिषभ पंत ने 37 जबकि रविंद्र जडेजा ने 40 रन की पारी खेल टीम को 364 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड की टीम को मोहम्मद सिराज ने दो शुरुआती झटके दिए। चाय के ब्रेक के बाद पहले डॉम सिब्ली को 11 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने लगभग 5 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हसीब हमीद को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर बिना खाता खोले वापस भेजा। भारत को सिराज ने शानदार वापसी कराई।

रिषभ पंत की चपलता बेकार

कप्तान जो रूट के खिलाफ 22.4 ओवर में सिराज ने जोरदार अपील की और अंपायर से lbw का मांग की। अंपायर ने इसे नकार दिया और फिर उन्होंने कप्तान कोहली की तरफ देखा। रिव्यू लेने की वक्त में महज 1 सेकेंड ही बचा था कि उन्होंने इशारा कर दिया। विकेटकीपर रिषभ पंत को इस बात का पता था कि गेंद विकेट पर नहीं लगी है इसलिए वह तेजी से कप्तान की तरफ दौड़े लेकिन जब तक कोहली की हाथ पकड़ते वह रिव्यू का इशारा कर चुके थे। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और रूट को नाट आउट करार दिया।

See also  ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस के हाथे चढ़े वाहन चोर,तीन वाहन बरामद

रिषभ पंत ने रिव्यू लेने के बाद कप्तान यह बात भी बताई कि गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी। लेकिन विराट फैसला कर चुके थे लिहाजा उनकी एक रिव्यू बेकार चली गई। पंत के इस तरह से सामने दौड़कर आने और कप्तान को अपनी अहम राय देने को लेकर उनका काफी सराहना हो रही है। लोग कोहली के साथ उनकी इस बातचीज और रोकने के वाकये को शेयर कर रहे है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...