Home Breaking News एनपीसीएल कार्यलय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना खत्म
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एनपीसीएल कार्यलय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना खत्म

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। किसान एकता संघ का तुगलपुर स्थित एनपीसीएल कार्यलय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को खत्म हो गया। एनपीसीएल के अफसरों ने किसानों को एक महीने में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान शांत हुए।

किसान एकता संघ ने एनपीसीएल के रवैये के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया कि एनपीसीएल की मनमानी, किसानों के पास भेजे जा रहे गलत बिल, किसानों पर झूठे मुकदमे आदि को लेकर धरना शुरू किया गया था। प्रदर्शन के दौरान एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी व एसीपी बृजनंदन राय धरना स्थल पर सोमवार की आधी रात तक रहे लेकिन किसानों ने बिना लिखित आश्वासन के धरना खत्म करने से मना कर दिया। दूसरे दिन भी धरनास्थल पर लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचना शुरू हो गए। इसके बाद एनपीसीएल के दूसरे कार्यालय पर तालाबंदी करने का फैसला लिया गया। तालाबंदी की सूचना पर एनपीसीएल के जीएम सुबोध त्यागी, एसीपी बृजनंदन राय धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का भरोसा दिया। किसान एकता संघ ने एक महीने का समय देकर अपना अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया। इस मौके पर गीता भाटी, रमेश कसाना, पप्पी नागर, मनवीर नागर, रवि नागर, ईश्वर नागर, सतीश, अजय पाल आदि उपस्थित थे।

पल्ला में 10 को महापंचायत

डीएमआईसी, डीएफसीसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पल्ला गांव में पंचायत हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी को निर्णायक किसान महापंचायत होगी। इसको लेकर मंगलवार से सभी गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। ग्राम पल्ला से यह अभियान शुरू हो गया।

See also  दादरी में हुई महिला की मौत पर ससुराल वालों पर हुआ दहेज हत्या का केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...