Home Breaking News काजोल के पिता ने अजय देवगन से शादी के फैसले पर नहीं की थी उनसे 4 दिनों तक बात
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

काजोल के पिता ने अजय देवगन से शादी के फैसले पर नहीं की थी उनसे 4 दिनों तक बात

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड ‘सिंघम’ एक्टर अजय देवगन ​उन स्टार्स में से हैं, जो न सिर्फ पर्दे पर ही गंभरी नजर आते हैं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी शांत स्वभाव हैं। हालांकि अ​जय ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक से लेकर एक्शन और गंभीर किरदारों को पर्देे पर जिया है। अजय ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी हिट हैं। वहीं अपने कई किरदार से अजय ने सिनेमा जगत में एक अलग छाप छोड़ी है। अजय फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी हिट हैं।

अजय और काजोल की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के उन कपल्‍स में शुमार है, जिनकी लव लाइफ ‘हैप्‍पीली एवर आफ्टर’ रही है। दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। आज यानी 2 अप्रैल को अजय देवगन का जन्मदिन है। अजय देवगन का जन्म साल 1969 में बॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के घर में हुआ था। आज हम आपको अजय के 52वें जन्मदिन पर उनकी और काजोल की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं।

अजय से मिलने से पहले बुराई कर रहीं थीं काजोल 

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्‍यू में काजोल ने अपनी शादी और लव स्टोरी को लेकर कई सारी बातें शेयर की ​थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वह एक कॉर्नर में बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी। इसके बाद हमने सेट पर ही एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और अच्छे दोस्त बन गए थे।’

See also  अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने पर पड़ोसियों ने महिला डॉक्टर पर बोला हमला

ब्वॉयफ्रेंड की की शिकायत करती थीं काजोल

काजोल ने आगे बताया था, ‘जब मैं अजय की लाइफ में आई थी तब में किसी को डेट कर रही थी। वहीं अजय भी किसी के साथ रिलेशनशिप में थे। वहीं मैं अजय से अपने ब्वॉयफ्रेंड की​ शिकायत करती थी। वहीं कुछ दिनों बाद ही हमरा अपने-अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो गया। हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। लेकिन यह समझ आ रहा था कि हम साथ हैं।’

मेरे पिता ने 4 दिनों तक नहीं की थी बात

काजोल ने आगे बताया था, ‘हमने एक-दूसरे को लंबे समय तक समझा और डेट किया। ​हम साथ में डिनर के लिए जाते थे। एक साथ वक्त बिताते थे। इसके बाद 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया। शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार हो गया, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की। वो चाहते थे कि मैं पहले अपने करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था।’

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...