Home Breaking News कोरोना काल में रक्तदान कर बचाए दूसरों का जीवन, स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंउेशन की ओर से लगेगा शिविर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोरोना काल में रक्तदान कर बचाए दूसरों का जीवन, स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंउेशन की ओर से लगेगा शिविर

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। अमर उजाला फाउंउेशन की ओर से एक बार फिर कोरोना काल में दूसरों का जीवन बचाने की पहल की गई है। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर स्वास्थ्य विभाग और श्री राम जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से एक अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आइए, आप भी इसमें सहभागी बने। शिविर में आप तो रक्तदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आपका रक्तदान किसी अनजान की जान बचा सकता हैं।

खून के अभाव में किसी लाचार, बेबस मरीज की जान न जाए, इसके लिए समय-समय पर अमर उजाला फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता हैं। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एक अक्तूबर को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से खानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जो स्वास्थ्य विभाग, श्री राम जनसेवा ट्रस्ट और नगर के समाजसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित होगा। शिविर का शुभारंभ सुबह १० बजे क्षेत्रीय अफसरों द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में आप भी महादान कर भागीदारी बन सकते हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आकांक्षा सिंह ने बताया कि आज तक कोई ऐसी खोज नहीं हुई है, जिसमें रक्त को किसी लैब में बनाया जा सके। सिर्फ आप के दान से ही इसे प्राप्त किया जा सकता हैं। एक रक्तदाता के दान से चार जिंदगी बचाई जा सकती है। इस मूलमंत्र को सभी लोगों को अपनाकर परोपकार करना चाहिए।

कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति वर्ष में तीन-तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता हैं। रक्तदान करने से शरीर को नुकसान नहीं होता बल्कि फायदा होता हैं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती हैं। १८ आयु से ६० वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं। – डॉ. भवतोष शंखधर, सीएमओ

See also  जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलेगा या फिर जारी रहेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...