Home Breaking News कोविड अस्पताल से लाखों रूपये के चिकित्सकीय उपकरण गायब होने के मामले में तीन अधिकारियों से पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यस्वास्थ्य

कोविड अस्पताल से लाखों रूपये के चिकित्सकीय उपकरण गायब होने के मामले में तीन अधिकारियों से पूछताछ

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर-125 में कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान एक कोविड अस्पताल से लाखों रुपये के चिकित्सीय उपकरण गायब होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चौहान ने बताया कि गुरुवार को जांच अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गुंजा सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. सुनील दोहरे ने स्वास्थ विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ की।

सेक्टर-125 स्थित कोविड अस्पताल से गायब लाखों रुपये मूल्य का चिकित्सीय सामान गायब होने के मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी गुंजा सिंह और डॉ. सुनील दोहरे ने कोविड अस्पताल का प्रभार संभाल चुके डॉ. एनके तिवारी, डॉ. कपिल और डॉ. अनिल कुमार को सूरजपुर स्थित मुख्यालय में तलब कर गायब सामान के संबंध में लिखित में रिकार्ड मांगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए जून 2020 में टाटा के सहयोग से सेक्टर-125 में 250 बेड्स वाला एल-1 कोविड अस्पताल तैयार किया गया था, जिसे पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद दिसंबर, 2020 में बंद कर दिया गया था। अस्पताल में टाटा कंपनी ने ही 210 बेड, गद्दे, 200 पंखे, आठ कूलर, एयर कंडीशनर, कुर्सी और मेज समेत लाखों रुपये का सामान भी दान में दिया था। कुछ सामान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी भेजा गया था जो वापस आ चुका हैं, लेकिन दान में मिला लाखों रुपये का सामान गायब है।

See also  तंजावुर में रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 11 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...