Home Breaking News क्राइम पेट्रोल देख कर किया 3 शाल के बच्चे को किडनैप फिरौती की रकम के लिए फोन करने के लिये किया एप डाउनलोड। 75 लाख दे दो नही तो बच्चे की लाश मिल जाएगी
Breaking Newsअपराध

क्राइम पेट्रोल देख कर किया 3 शाल के बच्चे को किडनैप फिरौती की रकम के लिए फोन करने के लिये किया एप डाउनलोड। 75 लाख दे दो नही तो बच्चे की लाश मिल जाएगी

Share
Share

क्राइम पेट्रोल देख कर पूरी किडनेपिंग की योजना बनाई

बवाना इलाके में रविवार के दिन एक 3 साल के बच्चे का बदमाशों ने घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया। जिसको छोड़ने के लिए 75 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। नही देंने पर बच्चे की लाश भेजने की धमकी दी गई थी। बवाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार अपरहण करताओ में भाई बहन और माँ सामिल उनके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया है।

पकड़े गए तीनो आरोपी पड़ोस में ही किराये के मकान पर रहते थे। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस की माने तो किडनैपरों ने क्राइम पेट्रोल देख कर पूरी किडनेपिंग की योजना बनाई और फोन करने के लिए चाइनीज एप डाउनलोड किया और फिर फोन किये

पिता कारों की ख़रीद फरोख्त का कारोबार करते

जानकारी के मुताबिक, बच्चा परिवार के साथ ईश्वर कॉलोनी बवाना में रहता है। पिता संदीप बालियान कारों की ख़रीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। रविवार को उनका बेटा घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था काफी तलाशने के बाद जब वह नही मिला।

बवाना थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई परिवार ने बच्चे के किडनैप होने की आशंका जाहिर की थी.तभी पुलिस हरकत में आई और बवाना एसएचओ की देखरेख में। पुलिस टीम को बच्चे को तलाशने के जिम्मा सौंपा गया।इस बीच पुलिस को परिवार से पता चला कि पिता के मोबाइल फ़ोन पर किडनैपर का फ़ोन आया था।

फ़ोन साइलेंट पर होने की वजह से पिता फ़ोन नही सुन पाया था। चौथी बारी फ़ोन आने पर बच्चे की बुआ ने फ़ोन सुना था। कॉलर ने कहा था कि बच्चा हमारे कब्जे में है। 75 लाख रुपये का इंतजाम कर लो।

See also  बुजुर्ग किसानों को भाजपा सरकार कर रही अपमानित - अखिलेश यादव

पुलिस को मामले।की जानकारी देने पर बच्चे की लाश सुबह तुमको खुद ही मिल जाएगी। पुलिस ने कॉलर का फ़ोन नंबर सर्वलन्स पर लगाकर किडनपर की लोकेशन देखी। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसमे के अहम सुराग मिले.

एक ही झटके में कमाने के लिए पिछले हफ्ते ही बच्चे को किडनैप करने की योजना बना डाली

पुलिस टीम ने दरियापुर गाव के एक मकान में छापेमारी कर 3 किडनपर को दबोच लिया जिसमे भाई बहन और माँ सामिल थी जो कि पड़ोस में ही किराए के मकान पर रहते थे और आज सुबह ही उन्होंने मकान खाली किया था ओर दरियापुर गाव में मकान किराए पर लिया था।बच्चा वही एक रजाई में हाथ पैर बांध कर रखा गया था।

पुलिस ने ने बच्चा सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे का तुरंत मेडिकल करवाया। जिसके बाद उसे परिवार को सकुशल सौंप दिया। किडनैपर बच्चे के परिवार के बारे में पूरी जानकारी रखते थे। बच्चा भी इनको अच्छी तरह से जानता था। आरोपियों पैसा एक ही झटके में कमाने के लिए पिछले हफ्ते ही बच्चे को किडनैप करने की योजना बना डाली थी पिलहाल सभी किडनैपर पुलिस ने जेल भेज दिए पुलिस की मुस्तेदी से ये बच्चा आज स्कुसल अपने माता पिता की गोद मे है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...