Home Breaking News खुर्जा में डीएम-एसएसपी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुर्जा में डीएम-एसएसपी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर : विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में नकली शराब एवं अन्य राज्यों की शराब बिक्री होने की संभावना के दृष्टिगत 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने खुर्जा कस्बा में बस स्टैण्ड के निकट स्थित माॅडल शाॅप पर औचक रूप से छापामार की कार्यवाही टीम के साथ की गई। दुकान में स्थित शराब के स्टाॅक को चैक कराया गया। साथ ही आबकारी विभाग के एप के माध्यम से दुकान में रखी शराब की बोतलों के बारकोड को स्कैन कराकर उनका सत्यापन किया गया। जांच के दौरान कोई भी अनाधिकृत शराब नहीं पायी गई।

छापामार कार्यवाही के क्रम में देशी शराब की 2 दुकानों क्रमशः वाजिदपुर तथा बगराई मोड पर छापामार की कार्यवाही करते हुए दुकान में रखे देशी शराब के स्टाॅक को चैक कराते हुए आबकारी विभाग के एप के माध्यम से बारकोड को स्कैन कराकर परीक्षण किया गया। सत्यापन के दौरान इन दोनों दुकानों पर कोई अनाधिकृत देशी शराब नहीं पायी गई।
हाल ही में बुलन्दशहर विधान सभा क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थित समस्त शराब की दुकानों का सघन एवं औचक रूप से निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि किसी भी रूप में अवैध अथवा अनाधिकृत शराब की बिक्री एवं आवागमन जनपद में न होने पाये। इस मौके पर सीओ सुरेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी मौजूद रहे।

See also  बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को HC से मंजूरी से श्रद्धालु गदगद, पहले से ब्लू प्रिंट तैयार, ऐसा होगा गलियारा
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...