ग्रेटर नॉएडा। त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद सियासी घमासान तेज हो गया था। राज्य में 25 साल से काबिज लेफ्ट की सत्ता से विदाई के बाद कई जगह सीपीएम के दफ्तरों को निशाना बनाया गया था। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने की घटना के बाद अब इसकी आंच अन्य राज्यों में भी पहुंच रही है। तमिलनाडु में भी जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण भारत के समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं अब पश्चिम बंगाल में इसका विरोधियों ने बदला लेने की कोशिश करते हुए जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश की। मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए उसके पास पोस्टर छोड़ गए, जिसमें त्रिपुरा की घटना का बदला लेने की बात कही गई है।
देशभर में प्रमुख हस्तियों की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटनाओं की आग ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गई है। यहां देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना इलाके के रिछपाल गांव में स्थापित बाबा अंबेडकर की मूर्ति को गुरुवार देर रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला। दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस को इस बाबत तहरीर दी। टूटी मूर्ति की जगह नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।