नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : रामघाट थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेसरी बम्बा पुलिया के पास से 4 शातिर अभियुक्तों को चोरी की 2 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगण द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों को दिल्ली से लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रामघाट पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।