Home Breaking News जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रदूषण विभाग के अभियन्ता के साथ किया औचक निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रदूषण विभाग के अभियन्ता के साथ किया औचक निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर : औद्योगिक क्षेत्र सिकन्द्राबाद में वायु प्रदूषण के दृष्टिगत बन्द करायी गई फैक्ट्रियों में वर्तमान में कार्य नहीं होने का सत्यापन किये जाने के उद्देश्य से 29 नवंबर को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रदूषण विभाग के अभियन्ता के साथ औचक रूप से औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सोमेश्वर अलौस प्रा0लि0, ब्लू डक इन्डस्ट्रीज एवं सनत प्रोडक्ट लि0 सिकन्द्राबाद का निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। ब्लू डक इन्डस्ट्रीज को पूर्व में बाॅयलर में प्रतिबंधित ईधन का प्रयोग करता पाये जाने पर बंद कराया गया था। वर्तमान में इस कम्पनी में कपडों की रंगाई/डाइंग करने संबंधी कार्य चालू पाया गया। कम्पनी में संचालित बाॅयलर निरीक्षण के दौरान वायु प्रदूषण कम करने के संबंध में प्रदूषण विभाग के निर्देशानुसार बाॅयलर पर मल्टी साइक्लोन वेट स्क्रवर सिस्टम स्थापित एवं आपरेटिंग स्थिति में पाया गया। कम्पनी में मौके पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा खराब एवं आयली कपडों के डिस्पोजल के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, साथ ही मौके पर कोई सक्षम स्तर का तकनीकी कर्मचारी भी मौजूद नहीं मिलने पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह इस संबंध में जांच कर नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि बाॅयलर पर सक्षम स्तर का तकनीकी अधिकारी/कर्मचारी किन परिस्थिति में तैनात नहीं किया गया है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित फर्म के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के क्रम में सनत प्रोडक्ट लि0 का स्थलीय निरीक्षण किया गया इस कम्पनी को पूर्व में अधिक वायू प्रदूषण उत्सर्जन करते हुए पाये जाने पर कार्य बंद कराया गया था, तथा वर्तमान आज निरीक्षण के दौरान कार्य बंद बन्द पाया गया तथा बाॅयलर में डस्ट कलक्टर सिस्टम स्थापित एवं क्रियाशील स्थिति में पाया गया। कम्पनी के मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि कम्पनी में आयुर्वेदिक दवाईयों से संबंधित मेेटेरियल तैयार किया जाता है तथा प्रदूषण विभाग द्वारा वायु प्रदूषण के दौरान कार्य बन्द कराये जाने के उपरान्त कम्पनी में कार्य का संचालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदूषण विभाग की ओर से जारी/दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कम्पनी संचालन की अनुमति प्रदान होने के उपरान्त संचालन कराया जायेगा।

See also  अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की ऋषिकेश फैक्टरी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

तहसीलदार सिकन्द्राबाद को निर्देशित किया गया कि इस औद्योगिक क्षेत्र में टायर जलाने वाली 08 फैक्ट्री का स्वयं औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन करें कि उनमें वर्तमान समय में कार्य का संचालन तो नहीं किया जा रहा है। यदि निरीक्षण के दौरान कार्य का संचालन पाया जाए तो संबंधित दोषियों के विरूद्ध प्रदूषण विभाग के माध्यम से नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...