नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों का समय से कार्यालय आने की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय उपस्तिथि पंजिका का अवलोकन करने पर एक कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उसका एक दिन का वेतन काटने एवं चेतावनी देने के निर्देश बीएसए को दिए। उन्होंने कार्यालय कक्षो के बाहर लगी रस्सियों एवं विद्युत के खुले तारों को सुव्यवस्थित कराये जाने के भी निर्देश दिए।
कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किये जाने पर कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग मशीन उपलब्ध न होने तथा सेनेटाइजर मशीन में सेनेटाइजर भी नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड हेल्प डेस्क पर बैनर चस्पा करने के भी निर्देश दिए।