आगामी 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने आ रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी व उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के कार्यक्रम को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी ने गांव गांव जाकर जनसभाएं की व लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में जेवर पहुंचने के लिए अपील की।
इस दौरान एक बैठक रबूपुरा कार्यालय पर भी रखी गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान व संचालन जिला महामंत्री मुकेश ठाकुर ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन महामंत्री नीरज सरपंच ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाएं मिलना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। जिससे क्षेत्र के युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों को विशेष लाभ मिलेंगे। यह एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विवेक कसाना, नरेन्द्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी विराट ठाकुर रबूपुरा मंडल अध्यक्ष संजय मीणा मंडल प्रभारी सोनू सहित रबूपुरा नगर व ग्राम इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।