ग्रेटर नोएडा । आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक जेवर कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर के आने वाली 22 अक्टूबर को किसान महारैली आयोजन रखा गया विश्वास गुर्जर ने बताया है की किसान 500 गाड़ी के साथ दनकौर सिलारपुर अंडरपास से चलकर कासना होते हुए यमुना प्राधिकरण पहुंचेंगे किसान जिसमें मुख्य मुद्दे अध्यादेश 64 पॉइंट 7% मुआवजा आबादी का निस्तारण आदि रैली को सफल बनाने भा०की०यू०लोक शक्ति के सभी कार्यकर्ता रेलि को सफल बनाने में जुटे हैं बैठक में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर राजमल सिंह प्रमोद शर्मा विनय तालान विनोद चौधरी हरेंद्र रात्रि रविंद्र रात्रि दीन मोहम्मद साकिर सैफी मोहित शर्मा