Home Breaking News टेक्‍सास के गवर्नर ने स्‍कूलों से हटाई मास्‍क लगाने की पाबंदी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

टेक्‍सास के गवर्नर ने स्‍कूलों से हटाई मास्‍क लगाने की पाबंदी

Share
Share

टेक्‍सास। टेक्‍सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने एक एग्‍जीक्‍यूटिव आदेश जारी करते हुए अगले माह सभी पब्लिक स्‍कूलों में मास्‍क लगाने की अनिवार्य को समाप्‍त करने का एक आदेश पारित किया है। उनका ये आदेश अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी नई गाइडलाइंस से बिल्‍कुल उलट है जिसमें अमेरिका में मास्‍क से पाबंदी हटाने की बात कही गई थी।

टेक्‍सास के गवर्नर ने अपने एग्‍जीक्‍यूटिव ऑर्डर में राज्‍य की सरकारी संस्‍थाओं में काम करने वाले और आने वालों पर ये मास्‍क लगाने की पाबंदी को जारी रखा है। सीडीसी की नई गाइडलाइंस को मानते हुए इस तरह का आदेश फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटीस ने भी दिया है।

एबोट ने कहा है कि टेक्‍सास वैक्‍सीनेशन के जरिए कोरोना महामारी से उबर रहा है। इसमें प्रगति देखने को मिल रही है। लोगों में एंटीबॉडीज बन रहे हैं। सरकार की निगाह में मास्‍क की जरूरत लंबे समय तक नहीं होगी। यही वजह है कि सरकार ने लोगों के विवेक पर इस बात को छोड़ दिया है कि वो मास्‍क लगाएं या नहीं।

एबोट के साथ रिपब्लिकन के नेताओं ने इस बात का समर्थन किया है कि लोगों को निजी तौर पर इसका फैसला लेने के लिए छोड़ दिया जाए कि वो मास्‍क लगाए अथवा नहीं। महामारी के दौर में इसकी जरूरत थी क्‍योंकि उस वक्‍त अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या काफी अधिक थी और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अधिक था। करीब तीन माह पहले से जब राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने शुरू हो गए थे तब से ही मास्‍क से प्रतिबंध हटाने की आवाजें उठ रही थी।

See also  सुपरटेक से सरकार वापस लेगी कब्ज़ा की हुई सात हजार वर्ग मीटर जमीन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...