Home Breaking News ठगों ने टूर कराने के नाम पर महिलाओं से ठगे लाखों रुपये
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ठगों ने टूर कराने के नाम पर महिलाओं से ठगे लाखों रुपये

Share
Share

नॉएडा। ठगों ने टूर कराने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठ लिए। फिर न तो उन्हें टूर पर भेजा और न ही पैसे वापस किए। अब महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

सावित्री नाम की महिला ने बताया कि उनका वरिष्ठ महिलाओं का एक ग्रुप है। सेक्टर-64 में एक ट्रेवल एजेंसी है जिसके माध्यम से उनकी ग्रुप की 15 महिलाओं ने घूमने के लिए टिकट बुक कराए थे। इसके एवज में टूर ऑपरेटर ने 2.25 लाख रुपये ले लिए। ऑपरेटर ने कहा कि दो दिन में उनका एयर टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद संबंधित जगह पर भेज दिया जाएगा। तीन दिन बीतने के बाद भी टिकट नहीं हुआ। इस पर महिला ने ऑपरेटर से बात की। उसने कहा कि सर्वर धीमी गति से काम कर रहा है। इस वजह से टिकट नहीं हो रहा है। आरोपी ने महिला को जल्द से जल्द टिकट बुक कराने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद आरोपी ने टिकट बुक नहीं किए। फिर सभी महिलाओं ने आरोपी से अपने टिकट के पैसे वापस मांगे। कई बार महिलाएं उससे पैसे मांग चुकी हैं लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इसको लेकर महिला ने ट्वीट भी किया है। अब महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

See also  इस रूट पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण बदला गया 71 ट्रेनों का रूट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...