Home Breaking News डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में कर करेत्तर कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए परिवहन, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, आबकारी, खनन, वन, वाणिज्य कर, विद्युत, सिंचाई आदि विभागों को लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य योजना बनाते हुए वसूली में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।

राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजकीय देयों की आरसी वसूली में शिकारपुर की प्रगति कम होने पर अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिये गये। साथ ही तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अमीनवार आरसी वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए पुरानी एवं बडी आर0सी0 की वसूली प्राथमिकता से नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राउंड सर्वे कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। तालाबों से अवैध कब्जा हटाये जाने की कार्यवाही तेजी से कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही 5 वर्ष से पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित सीआरपीसी की धारा 133 एवं 145 से संबंधित वादों को भी सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मा0 उच्च न्यायालय में दायर वादों में जिनमें राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि समय से उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किये जाये तथा सूचना पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए। आडिट आपत्ति में तहसीलवार लंबित आडिट आपत्ति की समीक्षा करते हुए समय से आडिट आपत्ति का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 सहदेव मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  किसानों को मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...